रीवा।जिले में बिगड़ी कानून व्यवस्था के बीच आए दिन हत्या की वारदातें सामने आ रही है. पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने की बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है. जिससे अपराधी बेखौफ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मनकामेश्वर नाथ शिव मंदिर के सामने एक महिला की लाश मिली है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक चोरी के इरादे से अज्ञात बदमाशों ने महिला की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी.
महिला की पत्थर से कुचलकर हत्या
मनकामेश्वर नाथ शिव मंदिर से सुबह मंदिर के सामने एक बुजुर्ग महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. तब मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामले की जांच करते हुए महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल के लिए भेजवा दिया है. मृतक के परिजनों की मानें तो जमीन के मामले को लेकर उनके रिश्तेदारों से विवाद चल रहा था और परिजनों ने इसी विवाद को हत्या का कारण बताया है. हालांकि मामले पर पुलिस प्रशासन चोरी के इरादे से अज्ञात बदमाशों के द्वारा हत्या किए जाने की आशंका जाहिर कर रहा है. फिलहाल पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है.