मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा में 9 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, कलेक्टर, एसपी ने किया फूलों से स्वागत - रीवा में कोरोना पॉजिटिव केस

रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती 9 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से घर छोड़ा गया. इस दौरान कलेक्टर, कमिश्नर और एसपी सहित आला अधिकारियों ने पुष्प वर्षा कर और तालियां बजाकर सभी का उत्साहवर्धन किया.

9 patients won from Corona in Rewa
रीवा में 9 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग

By

Published : May 28, 2020, 4:05 PM IST

रीवा। जिले में कोरोना संक्रमण के बीच एक सुखद खबर आई है. जिसमें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती 9 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुके हैं. जिसके बाद सभी स्वस्थ्य मरीजों की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई. इस दौरान कलेक्टर, कमिश्नर और एसपी सहित आला अधिकारियों ने पुष्प वर्षा कर और तालियां बजाकर सभी का उत्साहवर्धन किया.

दरअसल, जिले में पिछले एक महीने से कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है. जिसके चलते जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 31 हो गई है. इसी बीच इलाज के बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. जिसमें इन नौ मरीजों को मिलाकर कुल 11 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. वहीं आज ठीक हुए नौ मरीजों को एंबुलेंस की व्यवस्था कर घर भेजा गया है.

यूपी के मुकुंद लाल भूर्तिया भी हुए डिस्चार्ज

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया था. जिसके चलते मजदूरों का पलायन भी शुरु हो गया. इसी कड़ी में मुकुंद मोटरसाइिकल में सवार होकर मुंबई से अपने घर चंदिया( उत्तर प्रदेश) जा रहे थे. लेकिन रीवा पहुंचते ही उनकी तबियत खराब हो गई. जिसके चलते वे रीवा में अपने घर में रूक गए. इसी दौरान उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई. जिसके चलते उन्होंने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया जिसमें उन्हे कोरोना संक्रमित पाया गया था. खुशी की बाद ये है कि इलाज के बाद वो अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details