रीवा। जिले में कोरोना संक्रमण के बीच एक सुखद खबर आई है. जिसमें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती 9 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुके हैं. जिसके बाद सभी स्वस्थ्य मरीजों की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई. इस दौरान कलेक्टर, कमिश्नर और एसपी सहित आला अधिकारियों ने पुष्प वर्षा कर और तालियां बजाकर सभी का उत्साहवर्धन किया.
दरअसल, जिले में पिछले एक महीने से कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है. जिसके चलते जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 31 हो गई है. इसी बीच इलाज के बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. जिसमें इन नौ मरीजों को मिलाकर कुल 11 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. वहीं आज ठीक हुए नौ मरीजों को एंबुलेंस की व्यवस्था कर घर भेजा गया है.