रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के 8वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 28 जनवरी को होना है. इस समारोह में राज्यपाल लालजी टंडन मुख्य अतिथि और उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.
अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का 8वां दीक्षांत समारोह 28 को, राज्यपाल और उच्च शिक्षा मंत्री होंगे शामिल - 8th Convocation of Avadhesh Pratap Singh University
रीवा की अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल लालजी टंडन मुख्य अतिथि और उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.
अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का 8वां दिक्षांत समारोह
यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर पीयूष रंजन ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि समारोह में राज्यपाल लालजी टंडन और उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान किया जाएगा. जिसमें कुल 135 Ph.d डिग्री धारियों में 27 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं 72 छात्र-छात्राओं को मेडल दिया जाएगा. जिसमें 59 छात्राएं हैं. मेडल पाने वाले विद्यार्थियों में छात्राएं ज्यादा है.
Last Updated : Jan 27, 2020, 11:57 PM IST