रीवा।जिले में ऐसे कई विभाग हैं, जहां से आए दिन अजीबो गरीब किस्से और कारनामे सामने आते है. ताजा मामला रीवा के आधुनिक सुविधाओं से लैस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का है. यहां प्रबंधन की लापरवाही के चलते 700 "HIV" टेस्ट किट गायब हो गई. जिसे ढूंढने के लिए अब एक जांच टीम गठित की गई है. मेडिकल कॉलेज के डीन ने जांच दल गठित की है, जिसमें माइक्रोबायलॉजी विभाग की डॉक्टर और दो अन्य कर्मचारी शामिल हैं.
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से शर्मसार करने वाला मामला, पैथालॉजी विभाग से 700 HIV किट हुई गायब - सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से किट गायब
रीवा जिले के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को लेकर जहां बीते दिनों ही एक अच्छी खबर सामने आई थी, जहां डॉक्टरों ने एक मरीज का सफल ऑपरेशन किया था. वहीं अब इसी अस्पताल से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. अस्पताल से प्रबंधन की लापरवाही के चलते 700 "HIV" टेस्ट किट गायब हो गई.Rewa Super Specialty Hospital, Negligence of Rewa Hospital Management, rewa news
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पैथालॉजी विभाग 700 "HIV" किट गायब:रीवा के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पैथालॉजी विभाग से एक बड़ी गड़बड़ी उजागर हुई है. जहां मरीजों की जांच करने वाली 700 "HIV" टेस्ट किट गायब हो गई. टेस्ट किट गायब होने के बाद अस्पताल प्रबंधन के बीच हड़कंप मच गया. यह बात जैसे ही चारों तरफ फैली तो तत्काल ही गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुए मेडिकल कॉलेज के डीन ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी. टीम द्वारा स्टॉक और रजिस्टर की जांच की जा रही है, जांच पूरी होने के बाद ही पता लग पाएगा की आखिरकार इतनी बड़ी संख्या में 700 "HIV" किट कहा गायब हो गई.