रीवा। जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिले में हड़कंप मचा हुआ है. इन सभी मरीजों को रीवा के आयुर्वेदिक अस्पताल में बनाये गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है, लेकिन इस अस्पाताल में काम कर रहे डॉक्टर और कर्मचारियों के पास पीपीई किट के साथ साथ कोरोना से बचने के लिए अन्य संसाधनों की कमी है, जिसके चलते स्टाफ में भी दहशत का माहौल है.
जिले में इन दिनों आए दिन प्रशासनिक दावों की पोल खुलती नजर आ रही है, प्रशासन की लापरवाही के चलते जिले में कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, वहीं एक साथ 7 कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. सेमरिया थाना क्षेत्र से 5, गोविंदगढ़ सहित सीधी जिले से एक एक मरीज मिलने के बाद मरीजों को रीवा के निपनिया स्थित शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.