रीवा। शहर के बिजली विभाग परिसर में लगी एनी टाइम बिल पेमेंट मशीन का लॉकर तोड़कर उसमें से 45 लाख रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है. कर्मचारियों ने अज्ञात लोगों पर सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. घटनास्थल पर लगे CCTV कैमरे में दो लोग चोरी करते हुए कैद हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस घटना स्थल का मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में लगी है.
बिजली विभाग कार्यालय से 45 लाख रुपए चोरी, आरोपी फरार - रीवा बिजली विभाग
रीवा के बिजली विभाग से एनी टाइम बिल पेमेंट मशीन का लॉकर तोड़कर उसमें रखे करीब 45 लाख रुपए अज्ञात बदमशों ने चुरा लिए. मामले की शिकायत पर पुलिस फिलहाल CCTV फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है.
विद्युत विभाग ने लोगों को बिला जमा करने में सहूलियत देने और लंबी लाइन को खत्म करने के लिए ये मशीन लगवाई थी. इसमें दो कर्मचारी सुबह आठ से शाम आठ बजे तक मशीन से बिल जमा करने का काम करते थे और दिन भर का कलेक्शन बैंक में जमा कर देते थे, लेकिन शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के कारण इन दो दिनों का कलेक्शन करीब 40 से 45 लाख रुपए मशीन में ही थे.
मशीन की सुरक्षा के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे और न ही रात में वहां कोई सिक्योरिटी गार्ड रहता था. विद्युत विभाग कंपनी रीवा के मुख्य अभियंता एसके भगवतकर ने बताया कि विभाग ने प्राइवेट कम्पनी टीएसआई को बिल कलेक्शन का काम सौंपा था, इसलिए इस घटना पर उनकी जवाबदेही बनती है, बाकी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है.