रीवा।बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन के चलते बेवजह घूमने वालों पर पुलिस की सख्ती बरकरार है. 15 दिनों के कोरोना कर्फ्यू में पुलिस के द्वारा अब तक तकरीबन 4 हजार लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है. इस दौरान सरकारी खजाने के लिए 10 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई है. बावजूद इसके आम लोग मानने को तैयार नहीं है. लोग लगातार कोरोना कर्फ्यू को तोड़ते हुए सड़कों पर आसानी से घूमते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.
कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे लोग
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा लॉकडाउन की घोषणा की गई है. जिसके कारण रीवा में भी बीते 15 अप्रैल से कोरोना कर्फ्यू जारी है. ऐसे में लोगों को सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन कराने के लिए चौक चौराहों में पुलिस टीम को मुस्तैद किया गया है. बावजूद इसके लोग बेवजह सड़कों पर घूमते हुए देखे जा रहे हैं तथा कोई न कोई बहाना बनाकर वह पुलिस से बचने की कोशिश भी करते हैं. इसी कड़ी में लॉकडाउन का पालन न करने वालों पर सख्ती दिखाते हुए पुलिस टीम के द्वारा चालानी कार्रवाई भी की जाती है.