मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

15 दिनों में पुलिस ने 4000 लोगों को किया चालान, 10 लाख रुपये वसूले - रीवा में चालानी कार्रवाई

रीवा में लॉकडाउन के बावजूद बेवजह घूमने वालों पर पुलिस की सख्ती बरकरार है. 15 दिनों के कोरोना कर्फ्यू में पुलिस के द्वारा अब तक तकरीबन 4 हजार लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है.

checking campaign
चेकिंग अभियान

By

Published : May 4, 2021, 5:11 AM IST

रीवा।बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन के चलते बेवजह घूमने वालों पर पुलिस की सख्ती बरकरार है. 15 दिनों के कोरोना कर्फ्यू में पुलिस के द्वारा अब तक तकरीबन 4 हजार लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है. इस दौरान सरकारी खजाने के लिए 10 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई है. बावजूद इसके आम लोग मानने को तैयार नहीं है. लोग लगातार कोरोना कर्फ्यू को तोड़ते हुए सड़कों पर आसानी से घूमते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.

रीवा पुलिस ने दिखायी सख्ती.

कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे लोग
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा लॉकडाउन की घोषणा की गई है. जिसके कारण रीवा में भी बीते 15 अप्रैल से कोरोना कर्फ्यू जारी है. ऐसे में लोगों को सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन कराने के लिए चौक चौराहों में पुलिस टीम को मुस्तैद किया गया है. बावजूद इसके लोग बेवजह सड़कों पर घूमते हुए देखे जा रहे हैं तथा कोई न कोई बहाना बनाकर वह पुलिस से बचने की कोशिश भी करते हैं. इसी कड़ी में लॉकडाउन का पालन न करने वालों पर सख्ती दिखाते हुए पुलिस टीम के द्वारा चालानी कार्रवाई भी की जाती है.

बहाने बनाकर घरों से बाहर निकलते लोग
पुलिस का कहना है कि बेवजह घूमने के लिए घरों से निकल रहे लोग हमेशा अलग-अलग बहाने बनाते हैं, जिससे वह पुलिस की कार्रवाई से बच जाएं. परंतु पुलिस ने बिना किसी रियायत के लोगों पर सख्ती के साथ कार्रवाई की है. बीते 15 दिनों में पुलिस टीम के द्वारा अब तक चार हजार लोगों के चालान काटे गए हैं. जिसमें सरकारी खजाने के लिए तकरीबन 10 लाख रुपये की राजस्व वसूली भी की गई है.

कोरोना कर्फ्यू पर ड्रोन से निगरानी, बाहर निकले तो कटेगा चालान

लगातार हो रही चालानी कार्रवाई
यातायात डीएसपी मनोज वर्मा का कहना है कि पुलिस टीम के द्वारा लगातार लोगों को समझाइश दी जा रही है परंतु कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लगाए गए कोरोना कर्फ्यू का पालन किए बगैर लोग बेवजह सड़कों पर घूमते रहते हैं. जिसको दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस के द्वारा अब तक बिना मास्क के घूम रहे तकरीबन दो हजार लोगों के चालान काटे गए हैं. इसके साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी दो हजार से अधिक लोगों के चालान काटे गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details