रीवा। जिले के गुढ थाना क्षेत्र अंतर्गत दुआरी गांव के एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद से जिले भर में हड़कंप मच गया. दरअसल परिवार के चार सदस्य सूरत से लॉकडाउन के बाद रीवा आए हैं जो कि कोरोना संक्रमित थे. जिसके बाद अब उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया है.
सूरत से रीवा आए एक ही परिवार के 4 सदस्य कोरोना संक्रमित, रीवा में कुल 7 मरीज
सरकार के द्वारा चलाई गई विशेष श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन के द्वारा सूरत से रीवा आए परिवार के 6 में से 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया है.
लॉकडाउन के दौरान सरकार के द्वारा चलाई गई विशेष श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन के द्वारा सूरत से रीवा आया परिवार कोरोना संक्रमित निकला. जिसके बाद डॉक्टर्स की टीम ने तुरंत ही मामले को संज्ञान में लेते हुए परिवार के चार सदस्यों को आइसोलेशन में रख दिया. दरअसल गुढ थाना क्षेत्र अंतर्गत दुआरी गांव के रहने वाले एक परिवार के 6 सदस्य सूरत से रीवा आए, जिनमें से 4 सदस्य कोरोना संक्रमित निकले. इन चार सदस्यों में एक बच्चा भी शामिल है.
डॉक्टर्स की टीम ने तुरंत ही उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रख दिया है. इसके अलावा संपर्क में आए अन्य लोगों की जांच भी की जा रही है. बताया जा रहा है कि संपर्क में आए कई लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. वहीं चारों मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिहिया में आइसोलेट किया जा रहा है.