रीवा।सोमवार जिले के लिए दुखभरा रहा, यहां तीन सड़क दुर्घटनाओं में 4 लोगों ने अपनी जान गवा दी है. दो सड़क दुर्घटनाओं में पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवरों की गिरफ्तारी कर जांच शुरू कर दी है. वहीं एक बुलेरो वाहन का ड्राइवर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
इन सड़क हादसों में सबसे भयानक हादसा रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवा गांव में हुआ, जहां ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है और एक अन्य को गाम्भीर हालात में अस्पताल ले जाया गया.
ये हैं तीन घटनाएं
- रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लोही गांव में ट्रेलर वाहन की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई है
- रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवा पैकान गांव में बाइक सवार तीन युवकों को तेज रफ्तार ट्रक कुचल दिया जिसमे बाइक सवार दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और एक को गाम्भीर हालात में अस्पताल ले जाया गया
- बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोही गांव में भी बोलेरो वाहन ने बाइक से जा रहे मां बेटे को टक्कर मार दी जिसमें युवक की घटना स्थल पर ही मौत गई और उसकी मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया
अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और दो घटनाओं में आरोपी ट्रक चालकों की गिरफ्तारी कर ली. वहीं पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए रीवा के संजयगांधी अस्पताल भेज दिया गया और एक अन्य घटना में फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.