रीवा। संजय गांधी अस्पताल सहित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ब्लैक फंगस के 37 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. जिसमें से 23 मरीज संजय गांधी अस्पताल के म्यूकरमाइकोसिस वार्ड में भर्ती है, जबकि 5 गंभीर मरीजों को आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है. वहीं स्वस्थ हुए 1 मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. घातक बीमारी ब्लैक फंगस से संक्रमित अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. 2 मरीजों का सफल ऑपरेशन भी किया जा चुका है.
संक्रमित मरीज की निकालनी पड़ी आंख
रीवा मेडिकल कालेज द्वारा डॉक्टरों की एक टीम गठित की गई है, जिसमें नाक, कान और गला विभाग के अलावा नेत्र सर्जरी और मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ शामिल है. यह टीम अस्पताल में भर्ती ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों का इलाज कर रही है. डॉक्टरों की सयुंक्त टीम ने दो ब्लैक फंगस से संक्रमित गंभीर मरीजों का सफल ऑपरेशन किया है. जिसमें एक मरीज के आंख में इंफेक्शन होने से उसे दिखाई देना बंद हो गया था. जबकि दूसरे मरीज के नाक में साइनसस था. दोनों ही मरीजों का इंफेक्शन काफी तेजी के साथ बढ़ रहा था. जिसमें एक मरीज की सर्जरी कर दाईं आंख निकाल दी गई, जबकि दूसरे मरीज के साइनसस से बाहर फैले ब्लैक फंगस को ऑपरेशन कर के बाहर निकाल दिया गया. सर्जरी के बाद अब दोनों ही मरीजों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.