मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आत्मनिर्भर होगा रीवा: दो ऑक्सीजन प्लांट से मरीजों को मिलेंगी उम्मीदों की सांसें! - 2 ऑक्सीजन प्लांट

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेहद खतरनाक होती जा रही है. ऐसे में गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन ही एकमात्र जिंदा रखने का सहारा है. शहर में ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए विधायक राजेंद्र शुक्ल ने पूरी तैयारी कर ली है.

विधायक राजेन्द्र शुक्ल
विधायक राजेन्द्र शुक्ल

By

Published : Apr 22, 2021, 4:35 AM IST

Updated : Apr 22, 2021, 7:52 AM IST

रीवा। पूर्व मंत्री और विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने मरीजों को ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की पूरी तैयारी कर ली है. शुक्ल ने भविष्य में ऑक्सीजन की आवश्यकता पर विचार करने के लिए जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. राजनिवास में आयोजित बैठक के दौरान उद्योगपति तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में तय किया गया कि वर्तमान में जिले के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन की आवश्यकता को देखते हुए उत्पादन के मामले में जिले को शीघ्र ही आत्मनिर्भर बनाना अत्यंत आवश्यक है. अन्यथा आने वाले समय में ऑक्सीजन की आवश्यकता के अनुपात में बाहर की आपूर्ति से संभव नहीं हो पाएगा.

दो सप्ताह में लगाये जाएंगे दो ऑक्सीजन प्लांट

तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की स्थिति को देखते हुए बैठक में कई अहम फैसले किए गए. बैठक में तय किया गया कि संजय गांधी चिकित्सालय परिसर में ऑक्सीजन उत्पादन के लिये एक प्लांट तत्काल लगाया जाना आवश्यक है. यहां 90 लाख रूपए की लागत का एक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा. इसे एक सप्ताह के भीतर प्रारंभ कर दिया जाएगा. इस प्लांट की स्थापना के लिये प्रारंभिक रूप में कुछ उद्योगपतियों ने अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं. जिसमे वीटीएल फैक्ट्री की ओर सेे 15 लाख, गोयल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने 10 लाख, रविशंकर पाण्डेय ने 10 लाख, पाथ हाईवे ने 10 लाख, समदड़िया ग्रुप ने 10 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने का आश्वासन दिया है.



उद्योगपतियों की मदद से लगाए जाएंगे ऑक्सीजन प्लांट

बैठक के दौरान पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शहर के युवा उद्यमियों से भी अपील की है. उन्हीने कहा है कि वे चोरहटा औद्योगिक क्षेत्र में अपने स्वयं के निजी ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिये पहल करें. शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा उन्हें प्लांट लगाने में हर संभव सहयोग तत्काल प्रदान करने के लिये तत्पर है. इस प्रस्ताव पर विजय कुमार मिश्रा एवं क्लासिक इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रुप ने रुपए 90 लाख रूपए का निवेश पार्टनरशिप में करते हुए प्लांट लगाने पर सहमति प्रदान की है. प्रभारी कमिश्नर तथा कलेक्टर ने इस पर उन्हें औद्योगिक क्षेत्र चोरहटा में तत्काल जमीन उपलब्ध कराने एवं प्लांट स्थापित करने के लिए आवश्यक अन्य शासकीय औपचारिकताओं की पूर्ति करने का आश्वासन भी दिया है.



90-90 लाख रुपए की लागत से लगेंगे दो ऑक्सीजन प्लांट

बैठक में पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने 90-90 लाख रूपए की लागत के दोनों ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे. ये प्लांट संजय गांधी अस्पताल परिसर एवं औद्योगिक क्षेत्र चोरहटा में एक एवं दो सप्ताह के भीतर प्रारंभ कर दिए जाएंगे. बैठक में पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि हम सभी मिलकर प्रयास कर रहे हैं कि निजी निवेश एवं उद्योगपतियों के सीएसआर मद से तैयार किए जाने वाले दोनो ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र ऑक्सीजन उत्पादन करना प्रारंभ कर देंगे.


जबलपुर: संगीनों के साए में 'सांसें', ऑक्सीजन की पहरेदारी,हथियारबंद जवान तैनात


इस कार्य मे जिला प्रशासन करेगा उद्योगपतियों की मदद

बैठक में उपस्थित जिला प्रशासन के अधिकारियों, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं उद्योगपतियों द्वारा इस कार्य में अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया गया है. राजेन्द्र शुक्ल ने सामाजिक संस्थाओं से आह्वान किया कि वे आमजन में जागरूकता लाने का काम करें. साथ ही सामान्य संक्रमण की दशा में उचित आयुर्वेदिक उपचार घर पर ही प्रारंभ करने के लिये प्रेरित करें. अस्पतालों में वही लोग आयें जिन्हें अधिक संक्रमण हो.

Last Updated : Apr 22, 2021, 7:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details