रीवा।शहर के ज्ञानोदय छात्रावास के करीब 15 बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं. जिसके चलते सभी छात्रों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एक छात्र की हालत नाजुक बताई जा रही है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि हॉस्टल में खराब गुणवत्ता के खाने की वजह से उनके बच्चों की तबियत बिगड़ी है.
ज्ञानोदय हॉस्टल के 15 छात्रों को फूड प्वाइजनिंग, अस्पताल में भर्ती - रीवा न्यूज
रीवा के ज्ञानोदय छात्रावास के करीब 15 छात्र फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं. इन छात्रों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि हॉस्टल के छात्रों ने नाश्ते में अंडा खाया था. जिसके बाद इनकी हालग बिगड़ गई. वहीं परिजनों का कहना है कि छात्रावास प्रबंधन की तरफ से उन्हें सूचित नहीं किया गया कि उनके बच्चों की तबियत खराब है. उन्हें किसी और ने फोन पर बताया जिसके बाद वो अस्पताल पहुंचे.
तहसीलदार यतीश शुक्ला ने बताया कि उन्हें 9 बच्चों की जानकारी है. जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. जिनमें से एक की हालत गंभीर है. जबकि फूड क्वालिटी पर तहसीलदार ने कहा कि कुछ बच्चों को टाइफाइ़ड की शिकायत है. इससे पहले हॉस्टल के खाने के सैंपल लिए गए थे. जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है.