रीवा।जिले में गुरूवार को एक बार फिर 15 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, अब पॉजिटिव मरीजों की ट्रवेल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. साथ ही प्रशासनिक अमला भी अलर्ट हो गया है. जिसके चलते मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जिले के हनुमना क्षेत्र को पूर्ण लॉकडाउन कर दिया है. जिले में अब तक कोरोना के 101 मरीज मिल चुके हैं, जबकि एक मरीज की मौत भी हो गई है.
रीवा में मिले 15 नए कोरोना मरीज, हनुमना क्षेत्र में किया गया लॉकडाउन - rewa corona reports
जिले में गुरूवार को एक बार फिर 15 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, अब पॉजिटिव मरीजों की ट्रवेल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. साथ ही प्रशासनिक अमला भी अलर्ट हो गया है.
पुलिस थाना हनुमना
देश भर में फैले कोरोना संक्रमण से निजात पाने को लेकर शासन-प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. इसके बावजूद जिले में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है. 15 मरीजों में से 9 हनुमना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
दो दिन पहले जिले के हनुमना क्षेत्र में 9 कोरोना संक्रमित मिले थे, इसके बाद उनके संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री खंगाली गई और उनका कोरोना टेस्ट कराया गया, उन्हीं में से 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.