रीवा। जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. आज आई रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें से 9 मामले हनुमना क्षेत्र के हैं. जिसके चलते प्रशासन सतर्क हो गया है. कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट किया गया है. वहीं मरीजों के संपर्क में आए लोगों की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है. जिससे कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके.
रीवा में मिले एक साथ 14 नए कोरोना मरीज, सक्रिय हुआ प्रशासन - कंटेनमेंट जोन रीवा
रीवा में रविवार को आई रिपोर्ट में कोरोना के एक साथ 14 मरीज सामने आए हैं. जिससे प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. जिसके चलते संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेट कर दिया गया है. साथ ही संक्रमित एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
तेजी से बढ़ता कोरोना संक्रमण प्रशासन के लिए लगातार चुनौती बनता जा रहा है. जिला प्रशासन ने सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया है. वहीं मरीजों के संपर्क में आए लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. बताया जा रहा है कि इनमें से अधिकांश लोग बाहर से अपने घर वापस आए हैं. वही हनुमना वार्ड क्रमांक 6 को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया. जिसके चलते कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. साथ ही कंटेनमेंट एरिया में निवास करने वाले सभी निवासियों को होम क्वॉरेंटाइन में रहना होगा.
बता दें कि जिले में अभी तक कुल 85 केस सामने आए हैं, जिसमें से 59 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जबकि जिले में अभी भी 25 एक्टिव केस हैं. वहीं एक कोरोना मरीज की कुछ दिन पहले मौत भी हो चुकी है. जिले में एक साथ इतने कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है.