मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा में black fungus से अब तक 11 मरीजों की मौत, 12 का हुआ सफल ऑपरेशन - स्वास्थ्य विभाग रीवा

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रीवा में अब तक 59 मरीजों की एंडोस्कोपी की गई, जिसमें गंभीर रूप से संक्रमित 11 मरीजों को अपनी जान गवानी पड़ी है.

black fungus
रीवा में black fungus

By

Published : Jun 4, 2021, 10:59 PM IST

रीवा।रीवा के मेडिकल कॉलेज में अब तक करीब 12 ब्लैक फंगस (black fungus) के मरीजों का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है. ऑपरेशन के बाद सभी मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रीवा में अब तक 59 मरीजों की एंडोस्कोपी की गई, जिसमें गंभीर रूप से संक्रमित 11 मरीजों को अपनी जान गवानी पड़ी है.

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, भोपाल समेत MP के 8 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट जारी

  • रीवा मेडिकल कॉलेज के डीन ने दी जानकारी

रीवा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. मनोज इंदुरकर के मुताबिक, जिले में अभी ब्लैक फंगस के करीब 36 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 6 की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. उन्होंने आगे कहा कि ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों के इलाज को लिए मेडिकल कॉलेज में बेहतर व्यवस्था बनाई गई है. जिसके चलते उनकी कोशिश है कि किसी भी प्रकार की समस्या न आने पाए. इनके अलावा जिले के अन्य डॉक्टरों ने कहा है कि ब्लैक फंगस से जिन 11 मरीजों की मौत हुई है उसका प्रमुख कारण देर से अस्पताल पहुंचना है. बकौल डॉक्टर्स, ऐसे लोग जिन्होंने इलाज में देरी की और ब्लैक फंगस का संक्रमण उनकी नाक और आंख में पूरी तरह फैल गया उनकी ही मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details