मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होटल में डकैती के 11 आरोपी गिरफ्तार, हथियार और कारतूस जब्त - Rewa Police arrested 11 accused

रीवा पुलिस ने होटल में डकैती करने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से 12 बोर की एक बंदूक, दो कट्टे, सात जिंदा कारतूस और 11 हजार 900 रुपए जब्त किए हैं.

डकैती करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 18, 2019, 2:59 PM IST

रीवा। जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने डकैती का षड्यंत्र रच कर उसे अंजाम देने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से 12 बोर की एक बंदूक, दो कट्टे, सात जिंदा कारतूस और 11 हजार 900 रुपए जब्त किए गए हैं.

डकैती करने वाले आरोपी गिरफ्तार

प्रभारी पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने बताया कि समदड़िया होटल के मैनेजर ने बीती रात थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपियों ने बंदूक की नोक पर दुकान के काउंटर में रखे रुपए और मोबाइल छीन लिए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को पकड़ा है. इस दौरान थाना सिविल लाइन और कोतवाली पुलिस मौजूद रही.

बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों में से तीन शातिर बदमाश हैं. इन आरोपियों पर मारपीट, लूट, चोरी और हत्या के प्रयास का मामला पंजीबद्ध है. पुलिस इन आरोपियों की काफी समय से तलाश कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details