रीवा।जिला कलेक्टर कार्यालय में बुधवार को दसवीं की परीक्षा में उच्चतम अंक लाने वाले छात्रों का सम्मान किया गया. इस दौरान छात्रों को पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के बारे में बताया गया और छात्रों को प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए .
10वीं के टॉपर छात्रों का हुआ सम्मान, पुस्तक के साथ दिया गया प्रशस्ति पत्र - students honored in rewa
रीवा के कलेक्ट्रेट में बुधवार को दसवीं की परीक्षा के उच्चतम अंक पाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया. इस दौरान छात्रों को पुस्तक के साथ प्रशस्ति पत्र भी भेंट किए गए हैं.
बीते दिनों माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया था. कोरोना संकट काल में कक्षा दसवीं की चार परीक्षाएं होने के बाद लॉकडाउन की स्थिति निर्मित हो गई थी. जिसके कारण परीक्षार्थियों ने दो विषयों की परीक्षा नहीं दी. वहीं बाद में प्रदेश सरकार ने बाकी बचे दोनों विषयों पर प्रमोशन के तहत पास करने का आदेश जारी किया था. जिसके बाद कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा हुई. जिसमें टॉप 10 की सूची में रीवा जिले के 27 विद्यार्थी शामिल हुए. टॉप टेन की सूची में मऊगंज कस्बे के रहने वाले अनिमेष सिंह का नाम भी शामिल है. वहीं अनिमेष ने प्रदेश की सूची में तीसरा स्थान हासिल किया है.
टॉप टेन की सूची में रहने वाले जिले के तमाम विद्यार्थियों की हौसला अफजाई को लेकर बुधवार को जिला मुख्यालय में विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सम्मान स्वरूप छात्रों को प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया और वैज्ञानिकों को जानने के लिए उन्हें पुस्तक भी दी गई. बता दें कि सम्मान समारोह में प्रदेश की टॉप सूची में शामिल रीवा जिले के 27 छात्रों को सम्मानित किया गया.