रीवा।कलेक्टर ने बताया कि, समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदने हेतु उपार्जन केन्द्रों की संख्या बढ़ाकर 103 की गई हैं. गेंहू उपार्जन के लिए समर्थन मूल्य 1 हजार 925 रूपये निर्धारित किया गया है. कलेक्टर ने कहा कि, किसान एसएमएस मिलने के बाद ही खरीदी केन्द्र अपनी उपज का विक्रय करने आयें.
रीवा में गेहूं खरीदी के लिए बनाए गए हैं कुल 103 उपार्जन केंद्र- कलेक्टर - collector basant kurrey
रीवा कलेक्टर बसंत कुर्रे ने बताया कि, 15 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर गेंहू का उपार्जन प्रारंभ किया जायेगा. गेंहू उपार्जन के लिए 103 केन्द्र बनाये गये हैं.
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए और किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के लिए एक दिन में आठ से 10 किसानों से ही गेंहू का उपार्जन किया जायेगा.
- कलेक्टर ने बताया कि, मऊगंज तहसील में 8 उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं. ये झलवार, मऊगंज, पाड़र, पन्नी, सीतापुर, नौढ़िया, लौर तथा पहाड़ी नृपत सिंह में हैं. मनगवां में पांच खरीदी केन्द्र बांस, मनगवां, डेल्ही (मनगवां), गंगेव, तथा क्योटी में बनाये गये हैं.
- सिरमौर तहसील में 10 खरीदी केन्द्र कदैला, मझियार, हिनौती, तिलखन, भेड़रहा कैप क्रमांक 4, भेड़रहा केप क्रमांक 7, भटवा, डेल्ही, देवास और देवास 2 में बनाये गये हैं.
- हुजूर तहसील में 13 खरीदी केन्द्र बम्हौरी, खौर, कनौजा, मड़वा, सगरा, दादर, पीईजी एग्रोटेक चोरहटा के चार केन्द्र, टीकर, गोविन्दगढ़ में दो केन्द्र बनाये गये हैं.
- हनुमना तहसील में 15 केन्द्र, खटखरी, बन्ना, कैलाशपुर, बिछरहटा, मिसिरगवां, पिपराही, हर्दी, हनुमना, हटवा, पहाड़ी, पांती, पटेहरा देवरा, अटरिया, गहबरा एवं गौरी बनाए गए हैं.
- रायपुर कर्चुलियान में 6 उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं. व्यौहरा, मनिकवार पड़रिया, रायपुर कर्चुलियान, उमरी, लक्ष्मणपुर हैं.
- सेमरिया में 10 केन्द्र बनाये गये हैं, वीरखाम, खड्डा, बीड़ा, बड़ागांव, तिघरा, हरदुआ, भमरा, डाड़ी, पुर्वा एवं सेमरिया मंडी हैं.
- त्योंथर में 14 उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं ढखरा, मंडी चाक, मांगी, पड़री, रायपुर, साइलोवेदगवां में पांच केन्द्र, सोहागी, सोनौरी, त्योंथर तथा अतरैला में केन्द्र बनाये गये हैं.
- कलेक्टर ने बताया कि जवा तहसील में सात उपार्जन केन्द्र बनाये गए हैं, जिनमें साइलोवेदगवां के सात खरीदी केन्द्र हैं.
- नईगढ़ी में 9 खरीदी केन्द्र बनाये गए हैं. खर्रा, बंधवा, बहुती, बन्नई, कोट, कटरा, जोरोट, नईगढ़ी एवं लौरीगढ़ है.
- गुढ़ तहसील में 6 खरीदी केन्द्र निर्धारित किये गये हैं पांती, महसांव, बदवार, दुआरी, गुढ़ एवं भैरवबाबा वेयर हाउस केन्द्र हैं.
कलेक्टर ने बताया कि, समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन में किसानों के आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए जिला मुख्यालय में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में जिला स्तरीय उपार्जन नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिसका कांटेक्ट 9993339903 और 9479773032 है. इसके प्रभारी विपणन अधिकारी देवदत्त पाण्डेय को बनाया गया है.