मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर की गाड़ी पर मटर फेंक कर जताया विरोध

युवक कांग्रेस ने सांसद गुमान सिंह डामोर की चलती गाड़ी पर मटर फेंककर अपना आक्रोश व्यक्त किया है. बताया जा रहा है कि मटर की कम कीमत मिलने से जिले के किसान परेशान हैं.

BJP MP Guman Singh Damore
बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर

By

Published : Jan 5, 2021, 5:45 PM IST

रतलाम। सांसद गुमान सिंह डामोर का आज एक बार फिर विरोध देखने को मिला. युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सातरूंडा चौराहे पर सांसद की गाड़ी पर मटर फेंककर काले झंडे दिखाए. जिसके बाद बीजेपी सांसद ने कार से उतरकर लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निपटान का आश्वासन दिया.

बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर का विरोध

बता दें जिले में मटर की फसल के दाम नहीं मिलने और सैलाना में एक आदिवासी युवती के सुसाइड केस कि निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर यह विरोध किया गया.सांसद गुमान सिंह आज रतलाम के ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर हैं.इसके पहले दौरे में भी सांसद को सेजावता गांव में ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा था.

बहरहाल रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में दौरा कर रहे सांसद को लगातार दूसरी बार ग्रामीणों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद गुमान सिंह डामोर के आगामी रतलाम दौरे में भी विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details