रतलाम। सांसद गुमान सिंह डामोर का आज एक बार फिर विरोध देखने को मिला. युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सातरूंडा चौराहे पर सांसद की गाड़ी पर मटर फेंककर काले झंडे दिखाए. जिसके बाद बीजेपी सांसद ने कार से उतरकर लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निपटान का आश्वासन दिया.
बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर की गाड़ी पर मटर फेंक कर जताया विरोध
युवक कांग्रेस ने सांसद गुमान सिंह डामोर की चलती गाड़ी पर मटर फेंककर अपना आक्रोश व्यक्त किया है. बताया जा रहा है कि मटर की कम कीमत मिलने से जिले के किसान परेशान हैं.
बता दें जिले में मटर की फसल के दाम नहीं मिलने और सैलाना में एक आदिवासी युवती के सुसाइड केस कि निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर यह विरोध किया गया.सांसद गुमान सिंह आज रतलाम के ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर हैं.इसके पहले दौरे में भी सांसद को सेजावता गांव में ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा था.
बहरहाल रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में दौरा कर रहे सांसद को लगातार दूसरी बार ग्रामीणों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद गुमान सिंह डामोर के आगामी रतलाम दौरे में भी विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.