मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम: बिजली बिल की बढ़ती दरों को लेकर युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन - रतलाम बिजली उपभोक्ता परेशान

भारी भरकम बिजली बिलों पर युवक कांग्रेस ने बिलों में छूट प्रदान करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है.

Ratlam
भारी बिजली बिलों पर युवक कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Aug 14, 2020, 5:25 PM IST

रतलाम। बढ़े बिजलीबिलों की राशि को वास्तविक रीडिंग के हिसाब से भरने और लॉकडाउन की अवधि में बिलों की राशि में छूट प्रदान करते हुए किस्तों में लेने सहित अनेक मांगों को लेकर शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष अरबाज खान के नेतृत्व मे गुरूवार को कार्यपालन यंत्री को ज्ञापन सौंपा है.

लॉकडाउन से ही विद्युत मंडल द्वारा उपभोक्ताओं को औसत रीडिंग का बिल जारी किया जा रहा है, औसत बिल बनाकर उपभोक्ताओं को दिए जा रहे हैं. लॉकडाउन के आखिरी बिल तीन महीने का बिल जोड़कर बनाया गया, जिसमें उपभोक्ता अपनी सब्सिडी लेने से वंचित हो गया है.

विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ता को भारी भरकम बिल थमा दिए गए, जो सरासर गलत हैं. लॉकडाउन के समय हर उपभोक्ता परेशान था, उसे रोजी-रोटी, रोजगार में अनेकों दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा था, इसी कड़ी में युवक कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा है. युवा कांग्रेस द्वारा उक्त मांगों को 8 दिन में सुधार करने की बात कही है, अगर मांगे नहीं मांगी गई तो आंदोलन की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details