रतलाम।जावरा में एक युवक को लहसुन चोरी के शक मारपीट का मामला सामने आया है. जहां कुछ लोगों ने युवक को पकड़कर उसके गाड़ी से हाथ पैर बांधकर पीटा. जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. घटना जावरा लहसुन मंडी की बताई जा रही है. जहां एक व्यक्ति को लोडिंग वाहन के पीछे, उसके दोनों हाथ बांधकर पीटा जा रहा है. पिटाई कर रहे लोगो का आरोप है कि ये व्यक्ति चोर है.
पुलिस के मुताबिक मंडी के किसानों का आरोप है कि जब किसान मंडी में लहसुन बेचने आते हैं तो यह युवक मौका पाकर लहसुन चोरी कर लेता है. लोगों ने इसे गुरवार को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा और युवक को पुलिस के सुपुर्द करने के बजाय खुद ही उसे सजा देने लगे. वायरल वीडियो में कुछ लोग उसे डंडे से मार रहे हैं तो कुछ उस पर थप्पड़ बरसा रहे हैं. इस बीच दौरान मौके किसी व्यक्ति ने यह वीडियो बना लिया और बाद में वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.