रतलाम। लॉकडाउन में मजदूरों के लिए चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. इसकी जानकारी रेलवे अधिकारियों को दी गई. जिसके बाद महिला और नवजात को एमसीएच अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
श्रमिक स्पेशल ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, अधिकारियों ने पहुंचाया अस्पताल
रतलाम रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सफर कर रही उत्तर प्रदेश की एक महिला का सुरक्षित प्रसव हुआ है जिसके बाद नवजात शिशु और मां को एमसीएच यूनिट में भर्ती करवाया गया है.
ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म
दरअसल श्रमिक स्पेशल ट्रेन सूरत से यूपी के प्रतापगढ़ जा रही थी. तभी ट्रेन में सवार 29 वर्षीय महिला को लेबर पेन शुरू हो गया. जिसकी जानकारी ट्रेन में मौजूद रेलवे स्टाफ को दी गई. रेलवे अधिकारियों ने तय किया कि ट्रेन को रतलाम स्टेशन पर रुकवाकर महिला को अस्पताल ले जाया जाएगा, लेकिन रतलाम पहुंचने के पहले ही ट्रेन में महिला की डिलेवरी हो गई. इसके बाद रेलवे के मेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों ने उसे मातृ शिशु चिकित्सा यूनिट में भर्ती कराया.