मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़ायला माताजी गांव में घुसा जंगली जानवर, दहशत में ग्रामीण - Badayla Mataji, Ratlam

रतलाम जिले के बड़ायला माताजी गांव में एक जंगली जानवर घुस आया, जिसने दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जिले में संसाधनों की कमी के चलते जानवर को पकड़ने के लिए इंदौर और उज्जैन से स्पेशल टीम को बुलाया गया है.

Villagers panic due to wild animals entering the village
गांव में जंगली जानवर घुसने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल

By

Published : Nov 29, 2019, 3:03 PM IST

Updated : Nov 29, 2019, 3:49 PM IST

रतलाम। जिले के बड़ायला माताजी गांव में सुबह के समय एक जंगली जानवर ने दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिसमें दोनों ग्रामीण घायल हो गए. हमले के बाद जंगली जानवर एक कच्चे घर में घुस गया, जहां ग्रामीणों ने उसे जाली से घेरकर बंद कर दिया. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जावरा अस्पताल भेजा गया है. जंगली जानवर को पकड़ने के लिए उज्जैन और इंदौर से फॉरेस्ट की स्पेशलिस्ट टीमों को बुलाया गया है.

गांव में जंगली जानवर घुसने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल

ग्रामीणों का कहना है कि जंगली जानवर 'शेर या तेंदुए' जैसा दिखाई दे रहा था. फारेस्ट के अधिकारियों ने गांव में तेंदुआ होने की संभावना जताई है. घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिले के कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे और लोगों की भीड़ को हटवाया.

उज्जैन और इंदौर की स्पेशलिस्ट टीम के आने के बाद ही जंगली जानवर को कच्चे मकान से बाहर निकालने की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

Last Updated : Nov 29, 2019, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details