रतलाम।जिले में लगातार परिवारिक विवाद और उसके बाद अपराध के घटनाक्रम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, जिले के अशोकनगर क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने खुद ही अपने पति की हत्या कर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में लिखा दी और हत्या की जांच न हो सके इसलिए पुलिस को गुमराह करने लगी.
शराबी पति से परेशान थी पत्नी, हत्या कर लिखवाई गुमशुदगी का रिपोर्ट - पति की हत्या
रतलाम के अशोकनगर इलाके में पत्नी ने खुद ही अपने पति की हत्या कर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में लिखा दी और हत्या की जांच न हो सके इसलिए पुलिस को गुमराह करने लगी.
मामले में जब पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की महिला और उसके पति के गुमशुदगी के पहले विवाद हुआ था, तो पुलिस ने महिला से कड़ाई से पूछताछ की, जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी है.
महिला अपने पति इमरान की शराब की लत से परेशान थी. जिसके चलते, उसने अपने साथी के साथ मिलकर रात में ही, पति की गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और लाश को अमृत सागर तालाब में फेंक दिया और मामले को छुपाने के लिए माणक चौक थाने में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी.