रतलाम। ताल के मुक्तिधाम में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक पुलिसकर्मी के अंतिम संस्कार से पहले उसकी पत्नी और भाई आपस में भिड़ गए. मुखाग्नि देने को लेकर दोनों पक्षों के बीच शुरू हुई कहासुनी मारपीट तक जा पहुंची. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मुश्किल से दोनों पक्ष के लोगों को संभाला.
ASI के अंतिम संस्कार से पहले भिड़े पत्नी और भाई, सड़क हादसे में हुई थी ASI की मौत
दरअसल बरखेड़ा थाने में पदस्थ एएसआई गोवर्धन सोलंकी कि सड़क हादसे में मौत हो गई थी. सुबह पत्नी ने शव के अंतिम संस्कार पर अपना हक जताते हुए हंगामा खड़ा कर दिया और अपनी बेटी के साथ शव वाहन के सामने बैठ गई. पुलिसकर्मी की पत्नी काफी देर तक हंगामा करती रही. इस दौरान मृतक का छोटा भाई भी अंतिम संस्कार के लिए ताल पहुंचा.
50 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार, 15% रिटर्न का लालच दिखाकर लेता था पैसा
अंतिम संस्कार करने को लेकर विवाद
गोवर्धन सोलंकी के भाई का कहना था कि उनका तलाक के लिए कोर्ट में केस चल रहा है, ऐसे में शव पर पत्नी का कोई हक नहीं बनता है. इस बात को लेकर मौके पर काफी देर तक हंगामा होता रहा. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को समझाइश दी. इसके बाद दोनों पक्ष के लोग साथ मिलकर अंतिम संस्कार करने को राजी हो गए.
श्मशान घाट में हुई हाथापाई
श्मशान घाट पर जैसे ही मृतक के शव को मुखाग्नि देने की बारी आई, तो एक बार फिर दोनों पक्ष में कहासुनी हो गई. दोनों के बीच विवाद इतना बड़ा की गोवर्धन की पत्नी और भाई हाथापाई पर उतर आए. इसके बाद काफी देर तक मौके पर हंगामा चलता रहा. बाद में पुलिसकर्मियों ने मौके पर मोर्चा संभाला और अंतिम संस्कार की क्रियाएं पूरी करवाई.