रतलाम। देशभर के उपभोगताओं को पेट्रोल-डीजल की कीमतों से फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. वैश्विक स्तर पर क्रूड ऑयल के दाम कम होने के बावजूद, केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर लगाई गई एक्साइज ड्यूटी से आम उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत नहीं मिल सकी है. रतलाम में पेट्रोल और डीजल के दाम 78 प्रति लीटर और 68 प्रति लीटर हैं.
क्रूड ऑयल के दाम गिरने के बाद भी क्यों कम नहीं हुई पेट्रोल-डीजल की कीमत?
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर लगाई गई एक्साइज ड्यूटी से आम उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत नहीं मिल सकी है. रतलाम में पेट्रोल और डीजल के दाम 78 प्रति लीटर और 68 प्रति लीटर हैं.
रतलाम के लोगों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत पर मिलीजुली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने और क्रूड ऑयल सस्ता होने के बाद भी लाभ आम उपभोक्ताओं को इससे कोई फायदा नहीं हुआ है. उपभोक्ताओं का मानना है कि देश के विकास और कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी लगाकर अपना खजाना भरना चाहती है. इसके अलावा क्रूड ऑयल सस्ता होने का सीधा लाभ आम लोगों को मिलना चाहिए लेकिन सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर लोगों को मिलने वाली राहत पर अंकुश लगा दिया है.
चार्टर्ड अकाउंटेंट पवन मुणत के अनुसार कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट का फायदा सरकार को आम उपभोक्ताओं को देना चाहिए था लेकिन कहीं ना कहीं सरकार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर अपने खजाने को भरने का काम कर रही है.