मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध पिस्टल रखने के आरोप में चार गिरफ्तार, नागालैंड से बनवाते थे फर्जी लाइसेंस - mp news

नागालैंड से अवैध लाइसेंस बनवाकर पिस्टल खरीदने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है.

अवैध पिस्टल रखने के आरोप में चार गिरफ्तार

By

Published : Sep 9, 2019, 9:50 PM IST

रतलाम। पुलिस ने नागालैंड से ऑल इंडिया का अवैध लाइसेंस बनवाकर पिस्टल खरीदने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इनमें से तीन पर अपराध के गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इनके पास से अवैध लाइसेंस और हथियार भी जब्त कर लिया है.

अवैध पिस्टल रखने के आरोप में चार गिरफ्तार
दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान थानों पर लाइसेंसी हथियार जमा किए गए थे. जिसकी जांच में यह तथ्य सामने आया था, कि जिले में पांच ऐसे लोग हैं, जिनके पास नागालैंड राज्य से बने हुए ऑल इंडिया शस्त्र लाइसेंस हैं. इसकी जांच के लिए जावरा सीएसपी अगम जैन के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. मामले की जांच में पाया गया की दो लोगों के शस्त्र लाइसेंस नागालैंड में स्थानीय निवासी के नाम पर बने हुए हैं. जबकि तीन आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस का कोई रिकॉर्ड ही उपलब्ध नहीं है.


जिसके आधार पर रतलाम जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पांचों आरोपियों के विरुद्ध अवैध हथियार रखने और फर्जी लाइसेंस तैयार करने के मामले में प्रकरण दर्ज किए गए हैं. जिसमें से चार आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है, जबकि एक आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details