रतलाम। पुलिस ने नागालैंड से ऑल इंडिया का अवैध लाइसेंस बनवाकर पिस्टल खरीदने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इनमें से तीन पर अपराध के गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इनके पास से अवैध लाइसेंस और हथियार भी जब्त कर लिया है.
अवैध पिस्टल रखने के आरोप में चार गिरफ्तार, नागालैंड से बनवाते थे फर्जी लाइसेंस - mp news
नागालैंड से अवैध लाइसेंस बनवाकर पिस्टल खरीदने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है.
अवैध पिस्टल रखने के आरोप में चार गिरफ्तार
जिसके आधार पर रतलाम जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पांचों आरोपियों के विरुद्ध अवैध हथियार रखने और फर्जी लाइसेंस तैयार करने के मामले में प्रकरण दर्ज किए गए हैं. जिसमें से चार आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है, जबकि एक आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.