मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम: तेज बारिश ने अन्नदाता की मेहनत पर फेरा पानी, भीगा कई टन गेहूं - रतलाम न्यूज

रतलाम के जावरा के अरनिया स्थित मंडी में चल रही समर्थन मूल्य की खरीदी के दौरान अचानक तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई, जिससे किसानों का खुले में रखा गेहूं भीग गया.

Wheat soaked by rain
बारिश से भीगा गेहूं

By

Published : Jun 2, 2020, 1:52 AM IST

रतलाम। जावरा में हुई तेज बारिश के कारण किसानों का खुले में रखा गेहूं भीग गया. जावरा के अरनिया स्थित मंडी में चल रही समर्थन मूल्य की खरीदी के दौरान अचानक तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई. बारिश को देखकर किसान गेहूं को बचाने के लिए दौड़ भाग करते हुए नजर आए. लेकिन किसान खुले में रखी अपने फसल को नहीं बचा पाए.

मंडी में 500 गेहूं की बोरी खरीदी के लिए पहुंची ही थीं कि बारिश शुरू हो गई. इस दौरान किसान अपने माल को बचाने के लिए कहीं प्लास्टिक तो कहीं बोरी में अनाज को भरने की कोशिश करने लगा. लेकिन कई जतन के बावजूद खुले में रखा सारा गेहूं भीग गया.

तेज बारिश के कारण खुले में रखा गेहूं पानी के साथ बह गया. वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि अचानक बारिश के लिए मंडी प्रशासन की ओर से गेंहू को सुरक्षित रखने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details