रतलाम। मध्य प्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए इंदौर भोपाल और उज्जैन जिलों को छोड़कर पूरे प्रदेश में आज से गेहूं उपार्जन का कार्य शुरू किया है. जिले में भी समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का काम शुरु हो चुका है. समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए जिले में कुल 65 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं. जहां एसएमएस के माध्यम से सूचना प्राप्त होने के बाद किसान अपनी गेहूं फसल उपार्जन के लिए लेकर पहुंच सकते हैं. कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए इन केंद्रों पर हर दिन 12 किसानों को ही गेहूं उपार्जन के लिए बुलाया जा रहा है.
रतलाम: 65 उपार्जन केंद्रों पर शुरू हुआ गेहूं खरीदी का काम, पहले दिन कम ही पहुंचे किसान - corona virus pandemic
रतलाम जिले में भी समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य शुरु हो चुका है. एसएमएस द्वारा सूचना प्राप्त होने के बाद किसान अपनी गेहूं फसल उपार्जन के लिए लेकर पहुंच सकते हैं. बुलाए गए 12 किसानों में से दो ही किसान आज धराड़ सहकारी समिति के उपार्जन केंद्र पहुंचे.
वहीं उपार्जन केंद्रों पर हाथ धुलवाने के लिए साबुन पानी और सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. उपार्जन केंद्र पर पहुंचने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा गया है. किसानों को लाइन लगाने के निर्देश दिए गए हैं. आज बुलाए गए 12 किसानों में से गेहूं लेकर 2 ही किसान धराड़ सहकारी समिति के उपार्जन केंद्र पहुंचे.
बहरहाल जिले में बनाए गए कुल 65 उपार्जन केंद्रों पर आज गिने-चुने किसान ही अपनी फसल लेकर पहुंचे हैं.जिसकी मुख्य वजह शुरुआत में केवल कम रकबे वाले किसानों को ही एसएमएस भेजा जाना है.