मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम: 65 केंद्रों पर जारी है गेहूं खरीदी, SMS मिलने पर केंद्र पहुंच रहे किसान - कोरोना वायरस का संक्रमण

रतलाम के 65 उपार्जन केंद्रों पर भी समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य जारी है. इसके लिए प्रतिदिन 30-30 किसानों को मैसेज भेजा जा रहा है, जो अगले दिन अपनी फसल लेकर पहुंच रहे हैं.

Wheat procurement work is going on at 65 centers of the district
जिले के 65 केंद्रों पर जारी है गेहूं खरीदी का कार्य

By

Published : Apr 22, 2020, 9:14 AM IST

रतलाम। जिले में भी समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य शुरू हो गया है. समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए जिले में कुल 65 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं, जहां एसएमएस द्वारा सूचना प्राप्त होने के बाद किसान अपनी गेहूं की फसल उपार्जन के लिए लेकर पहुंच रहे हैं.

जिले के 65 केंद्रों पर जारी है गेहूं खरीदी का कार्य

जिले में अब प्रत्येक उपार्जन केंद्र पर 30-30 किसानों को उपार्जन के लिए बुलाया जा रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए इन केंद्रों पर हाथ धुलवाने के लिए साबुन, पानी और सैनिटाइजर की भी उचित व्यवस्था की गई है. उपार्जन केंद्र पर पहुंचने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंस रखकर लाइन लगाने के निर्देश दिए गए हैं. जिले के नामली स्थित गेहूं उपार्जन केंद्र पर अब तक 2500 क्विंटल गेहूं की फसल की खरीदी की जा चुकी है.

भोपाल, इंदौर और उज्जैन जिलों को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में शुरू किए गए गेहूं उपार्जन का कार्य लगातार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details