रतलाम। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल वार्षिक निरीक्षण के लिए रतलाम पहुंचे. जहां जीएम पश्चिम रेलवे ने रतलाम के दाहोद, गोधरा, रतलाम सेक्शन और मेघनगर का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान जीएम ने स्पेशल ट्रेन को 130 की स्पीड पर चलाकर स्पीड ट्रायल भी किया.
पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने रतलाम सहित कई स्टेशन का किया निरीक्षण - Rail news
रतलाम पहुंचे पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने रतलाम स्टेशन का वार्षिक निरीक्षण किया. जीएम ने 2024 तक दिल्ली से मुंबई और दिल्ली से हावड़ा के बीच 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली ट्रेनें चलाई जाने की बात भी कही.
पश्चिम रेलवे के जीएम आलोक कंसल ने कहा कि मार्च 2024 तक दिल्ली से मुंबई और दिल्ली से हावड़ा के बीच 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली ट्रेनें चलाई जा सकेंगी जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है. जीएम आलोक कंसल ने बताया कि अभी भी एक्सप्रेस ट्रेनों को कुछ डिवीजन में 130 की रफ्तार से भी चलाया जा रहा है.
बता दें कि रतलाम रेल डिविजन द्वारा 130 की स्पीड से किए गए ट्रायल के बाद साल 2024 तक सभी एक्सप्रेस ट्रेनों को 130 की स्पीड से चलाये जाने की उम्मीद की जा रही है.