रतलाम। लॉकडाउन के बीच बड़े शादी समारोह पर रोक लगी हुई है. ऐसे में जिन लोगों के विवाह पूर्व से तय थे, उनमें अधिकांश लोगों ने विवाह आगामी दिनों के लिए टाल दिए हैं. लेकिन कुछ लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए सादे समारोह में ही शादी रचा रहे हैं.
जावरा: लॉकडाउन में रचाई शादी, दोनों पक्षों के केवल छह लोग हुए शामिल - सोशल डिस्टेंसिंग
लॉकडाउन के दौरान रतलाम के जावरा शहर में एक जोड़े ने शादी रचाई, जिसमें दूल्हा और दुल्हन दोनों पक्ष के मात्र छह लोग ही शामिल हुए. इस दौरान सभी ने प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा.
![जावरा: लॉकडाउन में रचाई शादी, दोनों पक्षों के केवल छह लोग हुए शामिल Wedding held in plain ceremony during lockdown](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6878401-thumbnail-3x2-vijay.jpg)
ऐसा ही एक मामला जिले के जावरा स्थित नया मालीपुरा इलाके में कल देखने को मिला, जिसमें दूल्हा और दुल्हन दोनों ही परिवार के केवल छह लोग ही शादी में शामिल हुए. शादी की सभी रस्में दोनों परिवारों ने साथ मिलकर निभाई. दुल्हन के पिता ने अपनी बेटी का कन्यादान किया और दुल्हे के साथ उसे विदा किया. दूल्हा अपने परिवार के साथ अपने घर से पैदल चलकर ही दुल्हन के घर पहुंचा और पूरे विधि-विधान से शादी की रस्म पूरी कर दुल्हन को पैदल ही अपने घर लाया.
शहर के नया मालीपुरा निवास अजय और रागिनी की शादी सोमवार को नया मालीपुरा स्थित रागिनी के निवास पर ही सम्पन्न हुई. इसमें दूल्हा पक्ष की ओर से तीन और दुल्हन पक्ष की ओर से तीन लोग ही शामिल हुए. इस दौरान सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.