रतलाम। लोकसभा चुनव के लिए आज अंतिम चरण और मध्यप्रदेश की आठ सीटों में से रतलाम लोकसभा सीट पर मतदान शुरु हो गया है. लोकतंत्र के पर्व में आहुति डालने के लिए मतदाता मतदान केंद्र पहुंचना शुरु हो गये हैं . मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं.वोटिंग करने के लिए मतदाताओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है.
लोकसभा चुनाव 2019: रतलाम में वोटिंग शुरु, मतदाताओं में भारी उत्साह - Voting on Ratlam Seats
लोकसभा चुनाव के लिए आज सातवें और आखिरी चरण के लिए वोटिंग शुरु हो गई हैं.मध्यप्रदेश की आठ लोकसभा सीट पर आज वोट डाले जायेंगे.
रतलाम के राजस्व कॉलोनी स्थित लायंस हॉल के आदर्श मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है. इस आदर्श मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए एयर कूल्ड वेटिंग लाउंज, पीने के पानी की व्यवस्था के साथ ही महिलाओं के लिए बेबी फीडिंग केंद्र भी बनाया गया है.
सबसे पहले मतदान करने के लिए मतदाताओं का उत्साह इस आदर्श केंद्र पर दिखाई दे रहा है. खासकर बुजुर्ग मतदाता बड़ी संख्या में मतदान से पूर्व ही यहां पहुंच चुके हैं. बुजुर्ग मतदाताओं ने युवा मतदाताओं को आगे आकर अधिक से अधिक वोट करने और राष्ट्र निर्माण के लिए वोट करने का संदेश दिया है.