रतलाम। जिले के गुलाब चक्कर में 10वां मतदाता दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें नव मतदाताओं को मतदाता परिचय पत्र वितरित किया गया. साथ ही कार्यक्रम में मतदाताओं को डीआरएम और कलेक्टर रुचिका चौहान ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने की शपथ भी दिलाई. इस मौके पर कलेक्टर रुचिका चौहान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.
10वां मतदाता दिवस का आयोजन, नव मतदाताओं का दिलाई गई शपथ - कलेक्टर रुचिका चौहान
रतलाम में 10वां मतदान दिवस मनाया गया. इस मौके पर नव मतदाताओं को कलेक्टर और डीआरएम ने शपथ दिलवाई.
![10वां मतदाता दिवस का आयोजन, नव मतदाताओं का दिलाई गई शपथ Voters' Day](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5842222-thumbnail-3x2-img.jpg)
मतदाता दिवस का आयोजन
मतदाता दिवस का हुआ आयोजन
दरअसल मतदाता दिवस पर जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कलेक्टर रुचिका चौहान ने व्यवस्थाओं को देखने के साथ मतदाताओं के लिए लगाये गए सेल्फी पाइंट पर सेल्फी भी ली. कलेक्टर रुचिका ने मतदाताओं के नाम संदेश का वाचन किया, जिसके बाद सभी मतदाताओं को मतदान करने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने की शपथ दिलवाई.