रतलाम। सैलाना उपजेल में जेल प्रहरियों पर कैदियों की पिटाई के आरोप लगे हैं, जिसमें कई कैदियों के चोटिल होने की भी बात सामने आ रही है, पिटाई के बाद कैदियों ने भूख हड़ताल किया था, जिसके बाद एक कैदी का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ है, सूत्रों के मुताबिक जेल के बैरक में बीड़ी मिलने पर जेल प्रहरियों ने कैदियों को पीटा था,. जिसमें चार कैदियों को चोट लगी है, दूसरी ओर जेल के जिम्मेदार मामले को छिपाने में जुटे हैं.
जेल प्रहरियों ने कैदियों को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरू - सैलाना SDM कामिनी ठाकुर
रतलाम की सैलाना उपजेल में कैदियों से मारपीट की घटना सामने आई है, ये घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के माध्यम से सामने आई है.
कैदियों को पीटने का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से जेल के अंदर कैदियों से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है, जिसके बाद सैलाना SDM ने जेल जाकर कैदियों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और मामले की जांच रतलाम सर्किल जेल के एसपी को सौंपी है.