मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में 108 कलश यात्रा, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - Ratlam Collector

रतलाम के जावरा के बदबोदना गांव में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां प्रशासन की नाक के नीचे कोरोना काल में 108 कलश यात्रा निकाली गई.जिसमें कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. अब प्रशासन ने लापरवाहों पर कार्रवाई की है.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

By

Published : Jun 5, 2021, 7:32 AM IST

रतलाम। जिले के बदबोदना गांव में कोरोना के इस संक्रमण काल में बड़ी लापरवाही की तस्वीरें सामने आई हैं. जहां धार्मिक आयोजन में ग्रामीणों ने 108 कलश की शोभायात्रा ही निकाल दी. जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया.

कलश यात्रा में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन


बड़ी संख्या में शामिल हुई महिलाएं
ग्रामीणों ने यह आयोजन ऐसे समय किया जब रतलाम में कोरोना की बेकाबू रफ्तार बड़ी मुश्किल से काबू में आई है. लेकिन लगता है कि यहां कुछ लोग कोरोना से मुकाबला करने पर आमादा हैं. बता दें कि कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं.


पटवारी और सचिव पर गिरी गाज

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कलश यात्रा के बाद पटवारी और सचिव को निलंबित कर दिया है. साथ ही 10 से ज्यादा आयोजकों पर नामली थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है और गांव की सीमाओं को सील कर दिया है.

सिंगरौली में विश्व हिंदू परिषद ने निकाली शोभायात्रा

शोभा यात्रा में शामिल डीजे भी होगा जब्त

लेकिन बड़ा सवाल ये कि आखिर ग्रामीण कब अपनी जिम्मेदारी समझेंगे.बता दें कि रतलाम जिले मे 308 लोग कोरोना से अपनी जान गवां चुके हैं. 17 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, बावजूद इसके कुछ लोग हैं कि समझने को तैयार ही नहीं हैं. रतलाम में कोरोना के बेकाबू हालात में परेशान हुए मरीजों की स्थिति किसी से छिपी नहीं है लेकिन ग्रामीण इलाकों में लापरवाही का आलम अब भी बरकरार है. इस पूरे मामले को लेकर जिला प्रशासन भी कड़ी कार्रवाई की तैयारी में हैं. प्रशासन शोभा यात्रा में शामिल बैंड बाजा सहित डीजे भी जब्त करने की तैयारी में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details