रतलाम।केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत द्वारा गोद लिए गए आदर्श गांव बरखेड़ा कला में इन दिनों शासकीय भूमि पर कब्जे के मामले बढ़ रहे हैं. ताजा मामले में बस स्टैंड के पास स्थित सरकारी जगह पर पंचायत ने हॉट लगाने की जगह निर्धारित की थी, जहां पर जनपद अध्यक्ष कालू सिंह परिहार ने कांपलेक्स का भूमि पूजन भी किया था. वही हाट की जगह गांव के कुछ लोगों ने धर्मशाला बनाने के नाम पर कब्जा करने का प्रयास किया, साथ ही घरों के सामने फेंसिंग कर रास्ता रोक दिया.
शासकीय भूमि पर अतिक्रमण से ग्रामीण परेशान, दी चेतावनी - केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत
बरखेड़ा कला में शासकीय भूमि से कब्जा हटाने के लिए ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है.
Villagers upset due to encroachment
इससे गांव के सभी समाज जनों में भारी रोष है, जिसे लेकर बरखेड़ा कला के सैकड़ों लोगों ने आलोट पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजेंद्र शुक्ला को ज्ञापन सौंपा. साथ ही ग्रामीणों ने जगह खाली कर फेंसिंग नहीं हटाए जाने पर चक्काजाम करने कि भी चेतावनी दी.