मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नदी में बहते दो युवकों को ग्रामीणों ने बचाया, तेज बारिश के चलते उफान पर थी मलेनी नदी - युवकों को ग्रामीणों ने बचाया

रतलाम में मलेनी नदी में बहते दो युवकों को ग्रामीणों ने बचाया. तेज उफान के समय नदी पर बने पुल को पार करते समय फस गये थे बाइक सवार युवक.

नदी में बहते दो युवक

By

Published : Aug 15, 2019, 9:09 PM IST

रतलाम। जिले में लगातार हो बारिश चलते नदी-नाले उफान पर हैं. जिससे नदियों के पुलों को पार करते हुए कई हादसे हो रहे हैं. लेकिन लोग इन हादसों से कोई सबक नहीं ले रहे हैं. इसी ही एक मामला हतनारा गांव से सामने आया है. जहां उफना पर आई मलेनी नदी को पार करने के चक्कर में दो बाईक सवार नदी के तेज बहाव में बहने लगे.

नदी में बहते दो युवकों को ग्रामीणों ने बचाया

ग्रामीणों ने दोनों युवकों को बहता देखकर बचाया और नदी से बाहर निकाला. दरअसल हतनारा के रहने वाले कन्हैयालाल अपने दो साथियों के साथ बाईक से नांदलेटा जा रहे थे. रास्ते में मलेनी नदी उफान पर थी और जिसे पार करने के चक्कर में बाईक पुलिया पर ही फंस गई. जिससे तीन में सें दो लोग नदी के तेज बहाव में बहने लगे.

पूरे हादसे का एक विडियो भी सामने आया है. विडियो में दिख रहे है कि ग्रामीणों ने सूझबूझ की वजह से युवकों की जान बच पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details