रतलाम। दूधिया गांव के लोगों ने जनसहयोग से विक्रमगढ़ मार्ग पर मौजदू एक नाले पर कच्चा रास्ता बनाया है. ग्रामीणों ने नाले में सीमेंट पाईप बिछाकर हार्ड मुरम डाला और कच्चा रास्ता तैयार कर लिया.
रतलाम: ग्रामीणों ने नाले पर जन सहयोग से बनाया कच्चा रास्ता - सहयोग से बनाया कच्चा रास्ता
रतलाम जिले के आलोट विकासखंड के दूधिया गांव में ग्रामीणों ने नाले पर जन सहयोग से कच्चा रास्ता बनाया है. पढ़िए पूरी खबर...
![रतलाम: ग्रामीणों ने नाले पर जन सहयोग से बनाया कच्चा रास्ता Ratlam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:25:27:1600775727-mp-rat-01-jain-sahyog-se-nale-per-banaya-kaksha-marg-mpc-10108-22092020172256-2209f-1600775576-75.jpg)
Ratlam
इस रास्ते को बनाने का काम ग्रामीण हर साल वर्षाकाल के दौरान पिछले तीन वर्ष से करते आ रहे हैं. अब रास्ता बना देने से किसानों को अपने खेतों की फसल लाना सुविधाजनक हो गया है. इस तरफ जनपद पंचायत द्वारा ध्यान नहीं देने पर ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है.
ग्रामीणों का कहना है कि नारायणी के पास लूनी नदी में बनाए गए स्टापडेम के गेट बंद करने से नाला पानी से लबालब भर जाता है और रास्ते की समस्या खड़ी हो जाती है. नाले के उस पार जिन किसानों की कृषि भूमि है, उनके लिए रास्ता बंद हो जाता है.