मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लाइट बुझाते ही ग्रामीणों ने किया पथराव, जान बचाकर भागी पुलिस

जिले के बर्डिया राठौर गांव में कोरोना कर्फ्यू के दौरान रामलीला का आयोजन किया गया, जब डायल हंड्रेड की टीम इसे बंद कराने पहुंची, तो ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस हमले में 3 पुलिस के जवान घायल हो गए.

villagers attacked on dial 100 van
डायल 100 पर ग्रामीणों का हमला

By

Published : Apr 22, 2021, 12:44 PM IST

रतलाम। कोरोना महामारी के चलते सरकार ने जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया है. इसके बावजूद लोग, लापरवाह बने हुए हैं. शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर बर्डिया राठौर गांव में रामलीला का आयोजन किया गया, जहां करीब 200 से 300 लोग इसे देखने पहुंचे, यहां कोविड गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. जब डायल हंड्रेड पुलिस रामलीला बंद कराने पहुंची. तो ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, इस हमले में तीन पुलिस के जवान घायल हो गए.

  • कोरोना कर्फ्यू के दौरान गांव में रामलीला का आयोजन

आलोट से 10 किलोमीटर दूर ग्राम बर्डिया राठौर में बीती रात करीब 1:00 बजे पुलिस वालों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसमें डायल हंड्रेड के चालक सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. जानकारी के अनुसार डायल हंड्रेड पर सूचना मिली थी, कि बर्डिया राठौर में रामलीला चल रही थी. जिसमे करीब 200 से 300 लोग शामिल थे. कोरोना को देखते हुए सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार क्षेत्र में कहीं भी सार्वजनिक आयोजन करने और भीड़ जुटाने पर पाबंदी है. नियमों को ताक पर रखकर आयोजित रामलीला को पुलिस ने ग्रामीणों से बंद करने को कहा. जिसके बाद रामलीला बंद कर दी गई.

  • अंधेरे का फायदा उठाकर ग्रामीणों ने किया पथराव, तीन घायल

पुलिस के समझाने पर ग्रामीणों ने रामलीला बंद कर दी, इसी दौरान लाइट भी काट दी गई, जिससे पूरे इलाके में अंधेरा हो गया, इसी अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर पत्थरों से हमला कर दिया. हमले में शामिल करीब 30 से 40 गांव वालों ने डायल 100 वाहन और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया. ग्रामीणों के पथराव से डायल हंड्रेड के, सहायक उप निरीक्षक आर सी गौड़, आरक्षक विक्रम चौधरी एवं चालक अशोक चौहान घायल हो गए. जैसे-तैसे पुलिस की टीम वाहन लेकर थाने पहुंची, इसके साथ ही अधिकारियों को घटना की जानकारी दी.

रतलाम: कोरोना वॉरियर SDOP मान सिंह चौहान को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

  • 50 ग्रामीणों पर केस दर्ज

इस मामले में आलोट थाना प्रभारी एसडीओपी सहित 50 से अधिक पुलिसकर्मी गांव में पहुंचे और ग्रामीणों को रामलीला वाले जगह से खदेड़ दिया. भारी पुलिस बल को देखकर कुछ लोग तो तुरंत गांव छोड़कर भी भाग गए. हालांकि पुलिस ने 15 लोगों को नामजद कर अन्य 50 लोगों पर केस दर्ज कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details