रतलाम। मध्य प्रदेश सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद रतलाम जिले में यूरिया की (Urea shortage in Ratlam) किल्लत जारी है. किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रहा है, जिसकी वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां वेयर हाऊस से यूरिया खरीदने के लिए किसानों को सुबह 5:00 बजे से लाइन में लगना पड़ रहा है. वजह है गांव की सोसायटियों में सिर्फ उन्हीं किसानों को यूरिया में दिया जा रहा है जिनका उस सोसाइटी में खाता है. जबकि बाकी किसानों को नगद रुपए पर यूरिया देने की व्यवस्था अब तक शुरू नहीं की गई है. जिसके चलते जिले के किसान परेशान हैं.
Ratlam Urea Crisis: रतलाम में यूरिया की किल्लत, वेयर हाऊस के बाहर लगी किसानों की लंबी कतार, सोसायटियों में बिना खाताधारकों को नहीं मिल रहा यूरिया - रतलाम यूरिया की किल्लत
रतलाम के किसान यूरिया की समस्या से जूझ रहे हैं. यहां वेयर हाऊस से यूरिया खरीदने के लिए किसानों को सुबह 5:00 बजे से लाइन में लगना पड़ रहा है. आज फिर यूरिया को लेकर किसानों के बीच मारामारी देखने को मिली. वहीं जिम्मेदारों ने टोकन देकर व्यवस्था को सुधारने की कोशिश की, लेकिन किसानों का मानना है कि यह व्यवस्था नाकाफी है.
यूरिया को लेकर किसानों के बीच हंगामे की स्थिति: हालांकि जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है. वही रतलाम के दिलीप नगर वेयर हाउस पर गुरुवार आज सुबह एक बार फिर यूरिया को लेकर किसानों के बीच मारामारी दिखी. किसान सुबह से ही कतार में लगे हुए दिखाई दिए. कई बार यहां हंगामे की स्थिति बनी रही. वहीं जिम्मेदारों ने टोकन देकर व्यवस्था को सुधारने की कोशिश की, लेकिन किसानों का मानना है कि यह व्यवस्था नाकाफी है. जब तक जिला प्रशासन गांव की सोसाइटी में नगद भुगतान पर यूरिया नहीं बेचेगा तब तक ऐसे ही हालात बने रहेंगे.