मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हिंदी भाषा के महत्व को बढ़ावा देने के लिए रतलाम रेल मंडल ने शुरू की अनोखी पहल - रतलाम

रतलाम रेल मंडल ने हिंदी भाषा के महत्व को बढ़ावा दिए जाने के लिए एक अनोखी पहल शुरु की है. जहां रतलाम डीआरएम की पहल पर रतलाम मंडल के सभी स्टेशनों, वेटिंग रूम और कार्यालयों में हिंदी साहित्य के पोस्टर लगाये गये हैं जिससे हिंदी भाषा को बढ़ावा मिल सके.

रतलाम रेलवे

By

Published : Jun 7, 2019, 7:37 PM IST

Updated : Jun 7, 2019, 8:30 PM IST

रतलाम। राष्ट्रभाषा हिंदी के महत्व को बढ़ावा दिए जाने के लिए रतलाम रेल मंडल ने एक अनोखा प्रयास शुरु किया है. रतलाम डीआरएम की पहल पर रतलाम मंडल के सभी स्टेशनों, वेटिंग रूम और कार्यालयों में हिंदी साहित्य के पोस्टर लगाये गये हैं. जबकि सभी राष्ट्र कवियों की कविताओं की बुकलेट रखी गई है. इसके साथ ही कर्मचारियों काम में हिंदी का अधिक से अधिक उपयोग करने की बात कही गई है. हिंदी को बढ़ावा दिए जाने के लिए रतलाम रेलवे की इस पहल की सराहना की जा रही है.

हिंदी भाषा के महत्व को बढ़ावा देने के रतलाम रेल मंडल की अनोखी पहल

रतलाम डीआरएम आरएन सुनकर का कहना है कि हिंदी को भाषा को बढ़ावा देना हमारा काम है. यही वजह है कि हमने रतलाम रेल मंडल के तहत सभी जगहों पर हिंदी के राष्ट्र कवियों की कविताएं लिखवाई है. उन्होंने कहा कि इन कवियों की प्रेरक लाइनों से कर्मचारियों को भी प्रोत्साहन मिलता है. रतलाम डीआरएम ने कहा कि इस काम के लिए रतलाम मंडल को अंतरमण्डलीय शील्ड भी मिली है. जबकि इस पहल की लोगों द्वारा सराहना भी की जा रही है.

रतलाम मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर हिंदी साहित्य के प्रेरणादायी कटआउट लगवाये गये है. रतलाम मंडल में राजभाषा हिंदी की उज्जैयिनीऔर क्षितिज पत्रिकाओं का प्रकाशन भी किया जा रहा है. रतलाम डीआरएम अपने कर्मचारियों को भी हिंदी कविताओं के उदाहरण देकर प्रोत्साहित करते है.

Last Updated : Jun 7, 2019, 8:30 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details