मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CAA और NRC पर बोले थावरचंद गहलोत, कहा- कांग्रेस कर रही संविधान का अपमान - रतलाम न्यूज

रतलाम पहुंचे केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने CAA और NRC के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधा. और विरोध में खड़े हैं उनको संविधान का उल्लंघन करने वाला बताया.

Union minister Thaawarchand Gehlot
केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत

By

Published : Dec 29, 2019, 9:14 PM IST

रतलाम। शहर में पहुंचे केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने CAA और NRC के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा की इस एक्ट का विरोध कर कांग्रेस खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रही है. कांग्रेस देश में लोगों को भ्रमित कर आंदोलन और हिंसा करवा रही है. लोग हाथों में तिरंगा लेकर आंदोलन, आगजनी, लूटपाट कर रहे हैं. ये तिरंगे, संविधान और जनता का अपमान हैं.

केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत

दरअसल रतलाम पहुंचे केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार को लेकर करणी सेना को जिम्मेदार ठहराया है. गौरतलब है कि करणी सेना के लगातार विरोध के चलते ही केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत के पुत्र जितेंद्र गहलोत आलोट विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे. जिसका दर्द आज केंद्रीय मंत्री के बयान में दिखाई दिया. केंद्रीय मंत्री गहलोत ने कहा कि मालवा और ग्वालियर संभाग में करणी सेना ने एट्रोसिटी एक्ट को लोगों के सामने गलत तरीके से प्रचारित किया और इसकी वजह से विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details