मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेखौफ होकर निर्माणाधीन हाईवे पर उतरे केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हेलीकॉप्टर, आखिरी समय में बदला गया लैंडिंग का स्थान

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Expressway) के निरीक्षण के दौरान रतलाम पहुंचे केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) के हेलीकॉप्टर (helicopter) को निर्माणाधीन हाईवे (under construction highway) पर उतारा गया. बताया जा रहा है कि जहां प्रशासन ने हेलीपैड (helipad) तैयार किए थे वहां काफी बारिश हो रही थी, इसके बाद हेलीकॉप्टर को हाईवे पर उतारने का निर्णय लिया गया.

बेखौफ होकर निर्माणाधीन हाईवे पर उतरे केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हेलीकॉप्टर
बेखौफ होकर निर्माणाधीन हाईवे पर उतरे केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हेलीकॉप्टर

By

Published : Sep 16, 2021, 7:11 PM IST

रतलाम। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने गुरुवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Expressway) का निरीक्षण किया. इस दौरान नितिन गडकरी हेलीकॉप्टर (helicopter) से अलग-अलग स्थानों पर गए और हाईवे के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. रतलाम पहुंचे केन्द्रीय मंत्री के दो हेलीकॉप्टर तय स्थान पर नहीं उतरे, उन्हें निर्माणाधीन हाईवे (under construction highway) पर उतारा.

बेखौफ होकर निर्माणाधीन हाईवे पर उतरे केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हेलीकॉप्टर

रतलाम के जावरा में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) सीधे कार्यक्रम स्थल के पास हेलीकॉप्टर (helicopter) से पहुंचे. मंत्री का हेलीकॉप्टर निर्माणाधीन हाईवे (under construction highway) पर ही उतरा. दरअसल जावरा में जिस स्थान पर हैलीपेड बनाए गए थे, वहां काफी तेज बारिश हो रही थी. इसलिए केन्द्रीय मंत्री के हेलीकॉप्टर को निर्माणाधीन हाईवे पर उतारने का फैसला लिया गया.

2023 में बनकर तैयार होगा दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे, MP में बनेगा लॉजिस्टिक हब: केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी

बता दें कि पिछले दिनों राजस्थान के जालोर के हाईवे पर फाइटर प्लेन उतारने के कारण केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) चर्चा में आए थे. अब निर्माणाधीन हाईवे पर हेलीकॉप्टर (helicopter) उतारने को लेकर वे फिर चर्चा में है. नितिन गडकरी और उनके विभाग के कर्मचारियों ने दो हेलीकॉप्टर से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का दौरा किया. इस दौरान दोनों हेलीकॉप्टर को निर्माणाधीन हाईवे पर उतारा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details