मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बकरी चोरी का मामला सुलझाने में उलझी दो जिलों की पुलिस, अलग-अलग लोगों ने जताया हक - मध्य प्रदेश

रतलाम में चोरी हुई एक बकरी उज्जैन और रतलाम जिलों की पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई. चोरी हुई इस बकरी पर दो अलग-अलग लोगों ने अपना हक जता दिया. जिससे पुलिस उलझन में पड़ गई. हालांकि पुलिस ने बाद में बकरी को उसके सही मालिक के हवाले कर दिया.

चौरी हुई बकरी

By

Published : Jul 2, 2019, 2:32 PM IST

रतलाम। शहर से बकरी चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसे सुलझाने के लिए दो जिलों की पुलिस को परेशान होना पड़ रहा है. उज्जैन के खाचरौद थाने में एक बकरी चोरी की शिकायत दर्ज कराई गयी थी, जो रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र में मिली है. लेकिन इस बकरी पर पहले से ही कुछ महिलाएं अपना हक जता रही हैं, इससे पुलिस के सामने परेशानी खड़ी हो गई.

बकरी चोरी का मामला सुलझाने में उलझी दो जिलों की पुलिस

पूरा घटनाक्रम उज्जैन के खाचरौद थाने के ग्राम भुवासा से जुड़ा है. यहां रहने वाले रतनलाल की बकरी को बीती रात कोई चुराकर ले गया. रतन को शक था कि बकरी को रतलाम के बाजार में बेचा जाएगा. यही सोचकर फरियादी सीधे रतलाम बाजार पहुंचा, जहां एक महिला उसकी बकरी को दूसरी बकरियों के साथ बेचने जा रही थी. फिर क्या था बाजार में ही रतन ने चोरी पकड़ ली और बकरी को लेकर पुलिस के पास पहुंच गया. दूसरा पक्ष भी थाने पहुंचा और बकरी पर दावा जताते हुए थाने में हंगामा शुरू कर दिया.

औद्योगिक थाना पुलिस ने दोपहर से शाम तक बकरी मालिक को ढूंढने के लिए पड़ताल की, तो खाचरौद थाने का पूरा मामला सही निकला. बाद में खाचरौद पुलिस बकरी और आरोपी महिला दोनों को अपने साथ ले गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details