रतलाम। शराब माफिया के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खजूरी देवड़ा में खेत के कुएं के पास भूसे के ढेर से अवैध शराब व मोटरसाइकिल से दो युवक ले जा रहे हैं. पुलिस ने ये सूचना मिलने के बाद कार्रवाई कर 32 पेटी शराब जब्त कर ली. पुलिस ने शराब ले जा रहे दो युवकों को धर दबोचा है.
Ratlam Illegal Liquor बाइक से तस्करी कर रहे दो युवक गिरफ्तार, एक फरार, 32 पेटी अवैध शराब जब्त - Two youths smuggling bike arrested
रतलाम जिले के आलोट थाना पुलिस ने खजूरी देवड़ा में 32 पेटी शराब जब्त की है. ये खेप भूसे के ढेर में रखी थी. दोनों तस्कर मोटरसाइकिल से शराब खपा रहा थे. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ये कार्रवाई रात 12 बजे के आसपास की. एक आरोपी इस दौरान फरार होने में सफल रहा.
बाइक से तस्करी कर रहे दो युवक गिरफ्तार
जबलपुर में खपाने लाई गए 70 पेटी अवैध शराब जब्त, गाड़ी छोड़ फरार हुआ तस्कर
जब्त शराब की कीमत 80 हजार रुपए :उप निरीक्षक आरएस परमार ने बताया कि जब्त शराब की कीम 80 हजार रुपये है. पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में नागेश्वर पिता रामेश्वर के साथ संजू पिता भागीरथ लोहार निवासी आला खेड़ा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ये कार्रवाई रात्रि सवा 12 बजे की. आलोट एसडीओपी सबेरा अंसारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.