रतलाम। जिले की भक्तन की बावड़ी क्षेत्र में सोमवार रात शराब के नशे में धुत्त दो युवकों ने कुएं में छलांग लगा दी. जिसके बाद पीयूष नाम का युवक तो किसी तरह से बाहर निकल गया, लेकिन दूसरे युवक सन्नी सिसोदिया की मौके पर ही मौत हो गई.
रतलाम: शराब के नशे में धुत्त दो युवकों ने कुएं में लगाई छलांग, एक की मौत दूसरा घायल - सन्नी सिसोदिया
शराब के नशे में धुत्त दो युवकों ने कुएं में छलांग लगा दी. पुलिस के मुताबिक मृतक युवक सन्नी समाज और परिवार में इज्जत नहीं मिलने से उपेक्षित महसूस करता था.इसलिए उठाया ये कदम.
कुएं से निकल कर पीयूष ने घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी है .पुलिस गोताखोरों की मदद से मृतक सन्नी की लाश कुएं से निकालने का प्रयास कर रही है. पुलिस के मुताबिक मृतक युवक सन्नी समाज और परिवार में इज्जत नहीं मिलने से उपेक्षित महसूस करता था. जिसके बाद शराब के नशे में उसने यह कदम उठा लिया है.
जिंदा बच गये पीयूष ने बताया है कि हम दोनों नशे में थे तभी सन्नी ने उसे कुएं मे धक्का दे दिया और खुद भी कुएं में कूद गया .लेकिन हाथ मे लोहे का एंगल पकड़ में आने से पीयूष कुएं से बाहर आ गया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या का.