मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम: शराब के नशे में धुत्त दो युवकों ने कुएं में लगाई छलांग, एक की मौत दूसरा घायल - सन्नी सिसोदिया

शराब के नशे में धुत्त दो युवकों ने कुएं में छलांग लगा दी. पुलिस के मुताबिक मृतक युवक सन्नी समाज और परिवार में इज्जत नहीं मिलने से उपेक्षित महसूस करता था.इसलिए उठाया ये कदम.

Suicide

By

Published : Mar 5, 2019, 3:21 PM IST

रतलाम। जिले की भक्तन की बावड़ी क्षेत्र में सोमवार रात शराब के नशे में धुत्त दो युवकों ने कुएं में छलांग लगा दी. जिसके बाद पीयूष नाम का युवक तो किसी तरह से बाहर निकल गया, लेकिन दूसरे युवक सन्नी सिसोदिया की मौके पर ही मौत हो गई.

Suicide

कुएं से निकल कर पीयूष ने घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी है .पुलिस गोताखोरों की मदद से मृतक सन्नी की लाश कुएं से निकालने का प्रयास कर रही है. पुलिस के मुताबिक मृतक युवक सन्नी समाज और परिवार में इज्जत नहीं मिलने से उपेक्षित महसूस करता था. जिसके बाद शराब के नशे में उसने यह कदम उठा लिया है.

Suicide


जिंदा बच गये पीयूष ने बताया है कि हम दोनों नशे में थे तभी सन्नी ने उसे कुएं मे धक्का दे दिया और खुद भी कुएं में कूद गया .लेकिन हाथ मे लोहे का एंगल पकड़ में आने से पीयूष कुएं से बाहर आ गया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या का.

ABOUT THE AUTHOR

...view details