मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध खनन पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, एक जेसीबी सहित दो ट्रैक्टर- ट्राली जब्त - एसपी गौरव तिवारी

बरखेड़ा पुलिस ने चंबल नदी से अवैध रेत परिवहन करते 2 ट्रैक्टर- ट्राली सहित एक जेसीबी मशीन को जब्त किया है. इसके साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

Accused arrested with two tractor trolleys
दो ट्रैक्टर ट्राली सहित आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 13, 2020, 12:35 PM IST

रतलाम। जिले के आलोट विकासखंड क्षेत्र में खनन माफियाओं के खिलाफ प्रशासन लगातार अभियान चला कर सख्त कार्रवाई कर रहा है. बावजूद इसके रेत माफिया क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन कर रहे हैं, बरखेड़ा पुलिस ने चंबल नदी से अवैध रेत परिवहन करते 2 ट्रैक्टर- ट्राली जब्त किया है. इसके साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. आलोट एसडीएम ने रामसिंह दरबार मगरे से अवैध खनन करते हुए, एक जेसीबी मशीन जब्त कर आलोट थाना परिसर में खड़ी करने की करवाई की है.

मुरम खनन करते हुए जेसीबी जब्त

पुलिस के अनुसार एसपी गौरव तिवारी और ग्रामीण एसपी सुनील पाटीदार के निर्देश में अवैध रेत खनन परिवहन करने वालों की धरपकड़ के लिए बरखेड़ा कला थाना प्रभारी विजय कुमार सनस के नेतृत्व में टीम तैनात की गई थी. टीम ने बरखेड़ा चंबल नदी पर चेकिंग के दौरान रेत खनन कर रहे दो व्यक्ति ट्रैक्टर- ट्राली में रेत भरकर ले जा रहे थे. तभी चंबल नदी के चेक पोस्ट पर पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर- ट्राली पकड़ ली, ट्रैक्टर- ट्राली के चालक राहुल, मुकेश धनगर दोनों निवासी मेरिया खेड़ी थाना सीतामऊ जिला मंदसौर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

उधर एसडीएम मोहनलाल आर्य ने रामसिंग दरबार मगरे पर अवैध रूप से उत्खनन करती एक जेसीबी मशीन को पकड़ा, जिसे आलोट पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया है. जेसीबी के चालक ने बताया कि, मशीन रामसिंह निवासी शेरपुरखुर्द की है, उसके कहने पर ही वो मगरे की खुदाई कर मुरम और बोल्डर इकट्ठा कर रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details