रतलाम। आलोट के जनपद कार्यालय के पास लोडिंग वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. वहीं एक युवक घायल हो गया. लोडिंग चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर भाग गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लोडिंग वाहन की टक्कर से दो की मौत, एक की हालत गंभीर - Ratlam district
जिले के आलोट में जनपद कार्यालय के पास एक लोडिंग वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ताल आलोट रोड जनपद कार्यालय के पास रात्रि में एक लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 09 एलपी 2075 ने रोड पर खड़ी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 43 बीबी 5605 को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण दिलीप पिता रामलाल माली (32 ) एवं राहुल पिता प्रकाश (27) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं सोनू पिता प्रकाश (30) गंभीर चोट आई है. तीनों निवासी ताल के बताए जा रहे हैं. घटना के बाद लोडिंग वाहन चालक मौके पर वाहन को छोड़कर भागने में सफल हुआ.
राहगीरों ने आलोट पुलिस को सूचना दी. वहीं घटना स्थल पर पहुंची आलोट पुलिस ने दोनों मृतक एवं घायल को सरकारी अस्पताल आलोट पहुंचाया. घायल सोनू की हालत अधिक गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उसका प्रारंभिक उपचार कर जिला अस्पताल रतलाम रेफर किया. वही मृतक दिलीप एवं सोनू का पोस्टमार्टम रात्रि अधिक होने के कारण सोमवार को सुबह किया जाएगा. बताया जा रहा है कि मृतक सब्जी के व्यवसाय का कार्य करते थे.