मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम में पैर पसार रहा कोरोना, मिले दो नए मरीज - two new corona patients in alot

रतलाम जिले के आलोट क्षेत्र में लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना का कहर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. आलोट में कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर से आए दो युवकों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है, जिसके बाद से प्रशासन ने आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.

contenment area
कंटेनमेंट क्षेत्र

By

Published : Jul 19, 2020, 10:03 PM IST

आलोट। अभी तक कोरोना से अछूत रहने वाला आलोट में कोरोना के मरीज सामने आने का सिलसिला जारी है. बीती रात रतलाम से मिली रिपोर्ट में रिश्तेदार के यहां मौत के कार्यक्रम में शामिल होने आए इंदौर के दो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन एकदम हरकत में आ गया है. प्रशासनिक अमले ने कायस्थ मोहल्ले को भी कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है. उधर पूर्व में वार्ड क्रमांक 10 में पॉजिटिव पाई गई महिला के घर के आस-पास कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया था. अभी तक आलोट में तीन पॉजिटिव मिले हैं.


स्वास्थ्य विभाग के अमले ने कायस्थ मोहल्ले में रविवार सुबह 44 लोगों के सैंपल लिए हैं. जिनको जांच के लिए रतलाम भेजे गए हैं. बता दें, कायस्थ मोहल्ले का निवासी एक शख्स का इंदौर के निजी हॉस्पिटल में हार्ट का ऑपरेशन हुआ था है. उसे अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद 7 जुलाई को आलोट लाया गया था. जिनकी 8 जुलाई को मौत हो गई थी. उनका दाह संस्कार भी आलोट में किया गया था. उसके बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला इनके घर जांच के लिए पहुंचा था. वहां पर मौजूद इनके दो रिश्तेदार इंदौर निवासी ने अपने सैंपल दिए थे. बीती रात दोनों के सैंपल पॉजिटिव आए हैं, जिसके बाद प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला एकदम हरकत में आ गया है.

रविवार सुबह उनके परिजन सहित 44 लोगों के सैंपल लिए हैं. उनमें से उनके रिश्तेदारों के 6 लोगों के आधार कार्ड नहीं मिल पा रहे हैं, जो इंदौर निवासी हैं. पुलिस एवं स्वास्थ विभाग का अमला अब इन लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान करने में जुट गया है. ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर देवेंद्र मौर्य ने बताया कि इनके संपर्क में आए हैं, उन सभी के सैंपल लिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details